scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0 से हराया

एचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0 से हराया

Text Size:

राउरकेला, दो जनवरी (भाषा) यूपी रूद्राज ने बृहस्पतिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच में सूरमा हॉकी क्लब को 3-0 से शिकस्त दी।

यूपी रूद्राज के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम में सुदीप चिरमाको ने दूसरे मिनट, जोबानप्रीत सिंह ने 38वें मिनट में और आकाशदीप सिंह ने 58वें मिनट में गोल किये।

यूपी रूद्राज ने इस तरह जीत की लय जारी रखी और दो मैच में छह अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

पिछले मैच में यूपी रूद्राज ने कलिंगा लांसर्स पर 3-1 से जीत दर्ज की थी जबकि सूरमा हॉकी कलब ने पेनल्टी शूटआउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को 4-1 से हराया था।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments