… सोमोज्योति एस चौधरी …
राजगीर, 31 अगस्त (भाषा) हॉकी इंडिया (एचआई) के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने रविवार को कहा कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का अगला सत्र जनवरी 2026 में दो के बजाय तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरुषों की एचआईएल आठ टीमों की प्रतियोगिता बनी रहेगी, लेकिन महिलाओं की प्रतियोगिता में वर्तमान चार के बजाय छह टीमें भाग ले सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो टीमें गोनासिका (पुरुष) और ओडिशा वॉरियर्स (2025 महिला चैंपियन) निजी कारणों का हवाला देते हुए सिर्फ एक सत्र के बाद प्रतियोगिता से हट गई हैं। टिर्की ने पुरुष एशिया कप के इतर कहा, ‘‘एचआईएल पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित किया जाएगा। पुरुषों में गोनासिका के अलावा ज्यादातर टीमें वही होंगी। गोनासिका और ओडिशा वॉरियर्स ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। हम जल्द ही उनकी जगह लेने वाली टीम की घोषणा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं में कम से कम चार और पुरुषों में आठ टीमें होंगी। हम महिला टीमों की संख्या बढ़ाकर छह करने पर विचार कर रहे थे। इस मामले में बातचीत चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लीग के मैचों का आयोजन इस बार तीन अलग-अलग शहरों के तीन स्थल पर होगा। दो मौजूदा शहर में एक और शहर को जोड़ा जायेगा। ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में से किसी एक को चुना जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और मोहाली जैसे शहरों में मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव आया था लेकिन जनवरी के महीने में ये शहर कोहरे की चपेट में रहते हैं। इस बारे में भविष्य में कुछ फैसला करेंगे। टिर्की ने यह भी बताया कि पिछले हॉकी लीग में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का बकाया चुका दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा वॉरियर्स ने खिलाड़ियों को भुगतान करने में देरी की थी, इसलिए हमने उनसे बात करने के बाद उनकी ओर से भुगतान किया। ओडिशा वॉरियर्स महिला वर्ग में चैंपियन थी, इसलिए उनकी पुरस्कार राशि हमारे पास थी और हमने उनकी मंज़ूरी लेने के बाद वहीं से भुगतान किया।’’ उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल के हॉकी लीग के लिए सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक छोटी नीलामी होगी। इस नीलामी में ओडिशा वॉरियर्स, गोनासिका के अलावा अन्य टीमों से रिलीज किये गये खिलाड़ी भी शामिल होंगे। टिर्की ने कहा कि भारत अगले वर्ष विश्व कप और एशियाई खेलों में अपनी सबसे मजबूत टीमें उतारेगा। एशियाई खेलों का आयोजन विश्व कप के लगभग तीन सप्ताह के बाद होगा। भाषा आनन्द सुधीरसुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.