सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड), 31 जुलाई (भाषा) भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता के दूसरे और तीसरे दौर के स्कोर में 14 शॉट का अंतर रहा जिससे वह यहां हीरो ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में नीचे खिसक गए।
दूसरे दौर में नौ अंडर 63 का शानदार स्कोर बनाने वाले अमन ने तीसरे दौर में पांच ओवर 77 का स्कोर बनाया।
अमन का कुल स्कोर सात अंडर है और वह संयुक्त 49वें स्थान पर चल रहे हैं।
जूलियन सूरी और जैक सिंह बरार जैसे भारतीय मूल के गोल्फर कट हासिल करने में नाकाम रहे।
अमेरिका के 25 साल के गोल्फर सीन क्रॉकर ने 18 अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.