scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमखेलहीरो इंडिया ओपन का आयोजन 27 मार्च से, लगभग 19.60 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि

हीरो इंडिया ओपन का आयोजन 27 मार्च से, लगभग 19.60 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च , (भाषा)  देश का प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन का आगामी सत्र 27 से 30 मार्च तक गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जायेगा जिसमे 2.25 मिलियन डॉलर (लगभग 19.60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि होगी।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जापान के 24 वर्षीय गत विजेता कीता नाकाजिमा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में जैक्स क्रुइसविज्क, जोहान्स वीरमैन, जूलियन ग्यूरियर, एंजेल हिडाल्गो, फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, डेविड रेवेटो, इवेन फर्ग्यूसन और गुइडो मिग्लिओजी जैसे दुनिया के बड़े गोल्फ खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

साल 2023 के चैंपियन  जर्मनी के मार्सेल सिएम भी इस प्रतियोगिता में फिर से चैंपियन बनने के लिए जोर लगायेंगे। 

डीपी वर्ल्ड टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर शर्मा एवं वीर अहलावत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।  पिछले साल इस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे अहलावत भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) की ऑर्डर ऑफ मेरिट (2024) में शीर्ष पर रहने के बाद डीपी वर्ल्ड टूर में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। साल 2023 में डीपी वर्ल्ड का हिस्सा रहे मनु गंडास और उभरते हुए खिलाड़ी कार्तिस सिंह के पास भी इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। 

हीरो इंडियन ओपन डीपी वर्ल्ड टूर के एशियाई स्विंग का हिस्सा है, जिसमें सिंगापुर क्लासिक, चाइना ओपन और हैनान क्लासिक भी शामिल हैं। 

भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा सह-स्वीकृत यह स्पर्धा भारतीय गोल्फर खिलाड़ियों को डीपी वर्ल्ड टूर पर अगले वर्ष के लिए पूर्ण कार्ड प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। 

भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने ‘भाषा’  से कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता से भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के नामी  गोल्फ खिलाड़ियों के साथ खेलने को मौका मिलता है जिससे वह खेल में अपने स्तर को आंकने के साथ इसकी बारीकियों को अच्छे से समझ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेल ओलंपिक का हिस्सा है और भारत ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की तैयारी की है। ऐसे में गोल्फ का महत्व काफी बढ़ जाता है। इंडिया ओपन के दौरान हम युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।’’

टूर्नामेंट में 138 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिसकी प्रविष्टी भेजने की आखिरी तारीख 13 मार्च तक है। इसमें पीजीटीआई में खेलने वाले 24 भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा।

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय भान ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है। यह भारतीय गोल्फ के विकास और वैश्विक मंच पर इसकी बढ़ती प्रमुखता का प्रमाण है। हम भारत में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ खेल भावना को बढ़ावा देना और दुनिया भर के युवाओं के लिए अवसर पैदा करना है।’’

टूर्नामेंट के चार दिनों के दौरान दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments