scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलहेजलवुड का 12 अप्रैल से पहले आरसीबी के लिये उपलब्ध रहने की संभावना नहीं

हेजलवुड का 12 अप्रैल से पहले आरसीबी के लिये उपलब्ध रहने की संभावना नहीं

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम से नहीं जुड़े हैं और उनके कम से कम एक सप्ताह तक उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है।

पाकिस्तान दौरे में आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे और चयन के लिये उपलब्ध होने से पहले उन्हें तीन दिन तक पृथकवास में रहना होगा।

आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे। वह अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान श्रृंखला के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था।’’

आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी छह अप्रैल से चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। हेजलवुड के 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments