भुवनेश्वर, चार मार्च ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी शमशेर सिंह और हार्दिक सिंह ने कहा है कि इस व्यस्त साल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये भारत को आसानी से गोल गंवाने की अपनी आदत छोड़नी होगी ।
आठ बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 5 . 4 से हराकर 41 साल बाद पदक जीता ।
उसके बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है । ढाका में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम खिताब जीतने में नाकाम रही और एफआईएच प्रो लीग में फ्रांस और स्पेन जैसी निचली रैंकिंग वाली टीमों से हार गई ।
शमशेर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘आखिरी मैच में हमने पहले मैच से बेहतर प्रदर्शन किया । उन्होंने कुछ आसान गोल किये और हम अपने मौके नहीं भुना सके ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सभी मैचों में अच्छा खेला । गति अच्छी थी लेकिन आसान गोल गंवाये । हमें इस पर मेहनत करनी होगी ।’’
वहीं हार्दिक ने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य अपने स्वाभाविक खेल पर फोकस करना था चाहे सामने जर्मनी हो या कोई और । हम अपने खेल को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.