scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलहरियाणा ने राष्ट्रीय खेलों में आधुनिक पेंटाथलॉन में दो स्वर्ण पदक जीते

हरियाणा ने राष्ट्रीय खेलों में आधुनिक पेंटाथलॉन में दो स्वर्ण पदक जीते

Text Size:

देहरादून, नौ फरवरी (भाषा) हरियाणा ने रविवार को यहां पुरुष और महिला ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेलों की इस स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखा।

पुरुषों की ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में बसंत तोमर, शुभम और अमन चाहर की हरियाणा टीम ने 51:24.95 सेकेंड का समय निकालकर उत्तराखंड को पछाड़ दिया जो 51:27.43 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि गोवा (54:20.21) ने कांस्य पदक जीता।

महिलाओं की ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में हरियाणा ने 18:20.45 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता, छत्तीसगढ़ (18:49.17) ने रजत और बिहार (18:53.13) ने कांस्य पदक जीता।

मिश्रित रिले में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि हरियाणा ने रजत और गोवा ने कांस्य पदक जीता।

उत्तराखंड के आदित्य नेगी ने पुरुषों की ट्रायथलॉन व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। महिला वर्ग का स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की श्रावणी ने हासिल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments