scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमखेलहरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकर पीकेएल फाइनल में प्रवेश किया

हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकर पीकेएल फाइनल में प्रवेश किया

Text Size:

पुणे, 27 दिसंबर (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स ने शुक्रवार को यहां शिवम पटारे, विनय, राहुल और मोहम्मदरेजा शादलोई के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धाज को 28-25 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के फाइनल में जगह पक्की की।

यह लगातार दूसरी बार है जब हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल के फाइनल में जगह बनाई है।

इस करीबी मुकाबले में यूपी योद्धाज ने गगन गौड़ा और सुमित की अगुवाई में तीन अंकों की बढ़त हासिल की लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ में 12-11 से बढ़त बनाई हुई थी।

दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने ‘ऑल आउट’ से प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना दिया और अंत में जीत हासिल की।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments