scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमखेलहरियाणा सरकार ने राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार, नौकरियां दी

हरियाणा सरकार ने राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार, नौकरियां दी

Text Size:

गुरूग्राम , 16 अगस्त ( भाषा ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियों से सम्मानित किया ।

स्वर्ण पदक विजेताओं को डेढ करोड़ रूपये, रजत पदक जीतने वालों को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रूपये दिये गए । चौथे स्थान पर रहने वालों को 15 लाख और इन खेलों में भाग लेने वालों को 7 . 50 लाख रूपये दिये गए ।

हरियाणा के 29 खिलाड़ियों ने बर्मिंघम खेलों में पदक जीते । इन्हें कुल 25 . 80 करोड़ रूपये प्रदान किये गए जिसके साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया ।

इस साल हरियाणा से 42 खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया । कांस्य पदक जीतने वाली महिला हॉकी टीम के नौ सदस्य हरियाणा की थी । कप्तान सविता पूनिया भी हरियाणा के सिरसा से है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments