भोपाल, 30 मार्च (भाषा) हरियाणा ने बुधवार को यहां समाप्त हुई राष्ट्रीय ट्रायल्स की पिस्टल प्रतिस्पर्धा में दबदबा बनाया जिसमें नवीन ने पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा को 16-12 से पराजित कर पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अजरबेजान के बाकू में आगामी विश्व कप और जर्मनी के सुहल में जूनियर विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन इन ट्रायल्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
नवीन ने 581 के स्कोर से सातवें स्थान से क्वालीफाई किया। वह पहले सेमीफाइनल में सेना के धर्मेंद्र सिंह गहरवार से पीछे रहकर पदक दौर में पहुंचे और फिर उन्होंने 44 के स्कोर से अर्जुन को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन 41.5 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।
आठ ओलंपिक पिस्टल स्पर्धाओं में हरियाणा ने चार में स्वर्ण पदक जीते जबकि अन्य में भी कई पदक हासिल किये।
रिदम सांगवान की अगुआई में हरियाणा के पिस्टल निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें नवीन, समीर और सुरूचि भी शामिल रहे।
देश के 3300 से ज्यादा निशानेबाजों ने इस साल के पहले राष्ट्रीय ट्रायल्स में हिस्सा लिया जिसमें शीर्ष नाम भी शामिल थे।
कोविड-19 महामारी के कारण ट्रायल्स इस साल जनवरी में स्थगित कर दिये गये थे।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.