scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलहारून रशीद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बने

हारून रशीद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बने

Text Size:

कराची, 23 जनवरी ( भाषा ) पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद को राष्ट्रीय चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने लाहौर में सोमवार को पत्रकारों से कहा कि हारून नयी चयन समिति के प्रमुख होंगे लेकिन बाकी सदस्यों के बारे में फैसला बाद में लिया जायेगा ।

हारून को 22 दिसंबर को पीसीबी के संचालन के लिये 14 सदस्यीय क्रिकेट प्रबंधन समिति में भी शामिल किया गया था ।

सेठी ने कहा ,‘‘ हारून ने प्रबंधन समिति से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह हितों का टकराव नहीं चाहते ।’’

पाकिस्तान के लिये 23 टेस्ट और 12 वनडे खेल चुके हारून पिछले साल पीसीबी के हाई परफार्मेस केंद्र के निदेशक पद से रिटायर हुए थे ।

क्रिकेट प्रबंधन समिति ने शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था और सेठी चाहते थे कि वह दीर्घकालिन आधार पर पद संभाले लेकिन उन्होंने अपने फाउंडेशन और चैरिटी काम का हवाला देकर इनकार कर दिया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments