scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमखेलहरमनप्रीत का शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 318 रन बनाए

हरमनप्रीत का शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 318 रन बनाए

Text Size:

चेस्टर ली स्ट्रीट, 22 जुलाई (भाषा) कप्तान हरमनप्रीत कौर की 84 गेंद में 102 रन की पारी और जेमिमा रोड्रिग्ज के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 318 रन बनाए।

हरमनप्रीत शानदार लय में नजर आईं और उन्होंने अपने कुल सातवें और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे शतक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े।

यह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने सितंबर 2022 में केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे। उन्होंने कुछ सीधी बाउंड्री लगाने के अलावा विकेट के पीछे भी एक चौका मारा।

हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (50) के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।

भारत को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाया।

भारतीय उप कप्तान मंधाना पांच चौके लगाकर अच्छी लय में लग रहीं थी लेकिन 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की शॉर्ट और बाहर की ओर जाती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर सोफिया डंकले को कैच दे बैठीं। मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन की पारी खेली।

इससे पहले प्रतीका 13वें ओवर में पवेलियन लौटीं जब चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स ने उनका कैच लपका। उन्होंने 26 रन बनाए।

जेमिमा शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आईं और उन्होंने 41वें ओवर में डीन पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने 45 गेंद में सात चौकों से 50 रन की पारी खेली।

हरलीन ने भी तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की गेंद पर आउट होने से पहले 65 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।

श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments