चेस्टर ली स्ट्रीट (डरहम) 22 जुलाई (भाषा) कप्तान हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे महिला एकदिवसीय में पांच विकेट पर 318 रन बनाये।
तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है।
हरमनप्रीत ने 84 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। यह पिछले एक साल से अधिक समय में उनकी पहली शतकीय पारी है। उन्होंने पिछली बार 19 जून को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था।
भारतीय कप्तान को जेमिमा रोड्रिग्स का शानदार साथ मिला। जेमिमा ने 45 गेंद में 50 रन बनाये।
इससे पहले स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भी 45-45 रनों का योगदान दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.