scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलहरमनप्रीत आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंचीं

हरमनप्रीत आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंचीं

Text Size:

दुबई, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत के साथ 12वें स्थान पर काबिज श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा के भी 610 रेटिंग अंक हैं।

वहीं स्मृति मंधाना एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर तो जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान गिरकर 20वें स्थान पर आ गईं।

दूसरी ओर गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल नौ पायदान ऊपर 29वें स्थान पर आ गईं। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पांचवें स्थान पर बनी हुईं हैं।

यह रैंकिंग संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी20 विश्व कप के दौरान जारी की गई।

कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल (754 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर आ गईं जब इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (762 रेटिंग अंक) उनसे आगे निकलकर दोबारा शीर्ष पर काबिज हो गईं।

इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की दोनों सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (नंबर तीन) और तजमिन ब्रिट्स (नंबर छह) ने अपने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली।

भाषा

भाषा सं सं मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments