scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमखेलहैमस्ट्रिंग इस समय ठीक है : रोहित ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया

हैमस्ट्रिंग इस समय ठीक है : रोहित ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया

Text Size:

दुबई, 23 फरवरी (भाषा ) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया जो पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के दौरान बीच में उनके मैदान से बाहर जाने के कारण पैदा हुई थी ।

रोहित फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आये थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है । पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिये मैदान से बाहर जाने वाले रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूछे जाने पर कहा कि वह ठीक हैं ।

सैतीस वर्ष के कप्तान ने भारत की छह विकेट से जीत के बाद कहा ,‘‘ हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है ।’’

रोहित ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ विराट को देश के लिये खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया । ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई ।’’

रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया जिसकी उनसे अपेक्षा थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने शानदार गेंदबाजी की । हमें पता था कि विकेट धीमा हो जायेगा लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा । कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का श्रेय जाता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अच्छी साझेदारी की लेकिन मैच पर पकड़ बनाये रखना जरूरी था । मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की । पूरी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया ।’’

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि खराब शॉट्स के कारण उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टॉस जीता लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके । उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । मैं और सऊद देर तक खेलना चाहते थे लेकिन हमने खराब शॉट पर विकेट गंवाये और बड़ा स्कोर नहीं बना सके ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments