scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमखेलगुकेश ने वेस्ले सो को हराकर रैपिड में अपना दबदबा कायम रखा

गुकेश ने वेस्ले सो को हराकर रैपिड में अपना दबदबा कायम रखा

Text Size:

जगरेब (क्रोएशिया) चार जुलाई (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर के सुपर यूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के नौवें और अंतिम दौर में अमेरिका के वेस्ले सो पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया।

दूसरे दिन लगातार पांच जीत के बाद गुकेश ने तीसरे दिन दो ड्रॉ खेले और आखिरकार वेस्ले को हराकर कुल 18 में से 14 अंक हासिल किये।

उन्होंने रैपिड वर्ग में कुल छह जीत, एक हार (पोलैंड के डूड़ा जान-क्रिज्सटॉफ के खिलाफ) और दो ड्रॉ खेले।

रैपिड वर्ग में प्रत्येक जीत के लिए दो अंक मिलते हैं, जिससे भारतीय दिग्गज को अब डूड़ा पर अच्छी बढ़त मिल गई है, जिसने दिन की पहली दो बाजियां ड्रॉ खेली थी।

गुकेश के लिए दिन की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाड़ी अनीश गिरी के खिलाफ ड्रॉ से की। क्रोएशिया के इवान सारिक के खिलाफ उनका 87 चाल का मैराथन मुकाबला भी बराबरी पर छूटा।

वेस्ले सो के खिलाफ गुकेश की पकड़ कमजोर हो रही थी लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने एक रणनीतिक गलती की और गुकेश इस मौके को भुनाकर 36 चाल में जीत दर्ज करने में सफल रही।

टूर्नामेंट में भाग ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद ने सातवें दौर में सारिक को हराया और वेस्ले के साथ ड्रॉ खेला। डूड़ा के खिलाफ उनका मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments