scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमखेलमामेदयारोव से हारे गुजराती, कार्लसन ने जीता खिताब

मामेदयारोव से हारे गुजराती, कार्लसन ने जीता खिताब

Text Size:

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 30 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 12वें दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हार गये और अब वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने फैबियानो कारुआना को हराकर एक दौर पहले ही खिताब अपने नाम सुनिश्चित किया। यह विज्क आन जी में उनका कुल आठवां खिताब है।

नार्वे के खिलाड़ी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वियों रिचर्ड रैपोर्ट और मामेदयारोव पर एक अंक की बढ़त बना रखी है। दानिल दुबोव के हटने से उन्हें अंतिम दौर में एक अंक मिलना तय है।

गुजराती को जहां मामेदयारोव से हार का सामना करना पड़ा वहीं एक अन्य भारतीय आर प्रगाननंदा को दुबोव के हटने से पूरा एक अंक मिला। दुबोव कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण टूर्नामेंट से हट गये हैं।

गुजराती अंतिम दौर में रूस के सर्गेई कार्जाकिन से भिडेंगे जबकि प्रगाननंदा का सामना आंद्रेइ एस्पिेंको से होगा।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments