scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमखेलगुजरात टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में बटलर की गौरमौजूदगी से चिंतित नहीं, वेड ने कहा

गुजरात टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में बटलर की गौरमौजूदगी से चिंतित नहीं, वेड ने कहा

Text Size:

अहमदाबाद, 21 मई (भाषा) सहायक कोच मैथ्यू वेड को लगता है कि नॉकआउट चरण में जोस बटलर की अनुपस्थिति गुजरात टाइटन्स के मध्यक्रम की कमजोरियों को उजागर कर सकती है लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए ‘बड़ा प्रभाव’ डालने का अवसर भी होगा।

साई सुदर्शन, शुभमन गिल और बटलर की टाइटन्स की शीर्ष क्रम की तिकड़ी ने उनके अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीनों ने इस सत्र में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

गुजरात की टीम को हालांकि प्ले ऑफ में बटलर की सेवाएं नहीं मिलेगी क्योंकि इंग्लैंड का यह क्रिकेटर 25 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़े के लिए रवाना हो जाएगा।

वेड ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से हमें चिंतित नहीं करता है, हम जानते हैं कि जब उन्हें अवसर मिलता है तो वे शानदार फॉर्म में होते हैं और वे हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शीर्ष तीन बल्लेबाज अधिकतर रन बनाते रहें तो यह अच्छा रहेगा। हम कुछ और मुकाबलों के बाद जोस को खो देंगे इसलिए किसी और को तीसरे नंबर पर आकर उस भूमिका को संभालने का एक और मौका मिलेगा।’’

वेड ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि जब उन्हें (वैकल्पिक खिलाड़ियों को)मौका मिलेगा, तो वे मैचों में बड़ा प्रभाव डालेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले छह या आठ हफ्तों में जरूरत पड़ने पर किया है।”

वडे ने कहा कि अभ्यास में मैच की स्थितियों को दोहराना मुश्किल है लेकिन टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों को तैयारी का पर्याप्त मौका देने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक बात यह है कि मध्यक्रम में शेरफेन (रदरफोर्ड) और शाहरुख (खान), (राहुल) तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं, जब उन्हें मौका मिला है तो उन्होंने मैच में अच्छा प्रभाव डाला है, बस पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें अधिक खेलने का मौका नहीं मिला है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments