scorecardresearch
Friday, 14 February, 2025
होमखेलटेटे टीम स्वर्ण के लिये गुजरात पुरूष टीम दिल्ली और महाराष्ट्र महिला टीम पश्चिम बंगाल से भिड़ेगी

टेटे टीम स्वर्ण के लिये गुजरात पुरूष टीम दिल्ली और महाराष्ट्र महिला टीम पश्चिम बंगाल से भिड़ेगी

Text Size:

सूरत, 21 सितंबर (भाषा) प्रबल दावेदार गुजरात ने बुधवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों की पुरूष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि दिल्ली ने महाराष्ट्र को 3-2 से हराकर उलटफेर किया।

पुरूष वर्ग में टीम स्वर्ण के लिये गुजरात का सामना दिल्ली से होगा जबकि महिलाओं के फाइनल में गत चैम्पियन महाराष्ट्र की भिड़ंत पश्चिम बंगाल से होगी।

महिलाओं की प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 3-1 से जबकि बंगाल ने तेलंगाना को 3-0 से मात दी।

पुरूषों के पहले सेमीफाइनल में गुजरात के कप्तान हरमीत देसाई के बाद मानव ठक्कर और मानुष शाह ने आसान जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली की जीत में पायस जैन ने अहम भूमिका निभायी।

महिलाओं के सेमीफाइनल में तमिलनाडु की एस यशिनी ने दीया चिताले को पराजित किया। लेकिन इसके बाद स्वस्तिका घोष, रीथरिष्या टेनिसन और फिर चिताले ने जीत से टीम को फाइनल में पहुंचा दिय।

दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल के लिये सुतिर्था मुखर्जी, अयिका मुखर्जी और मौमा दास ने मुकाबले जीते।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments