scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलगुजरात जाएंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया

गुजरात जाएंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया

Text Size:

बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) गुजरात जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में मंगलवार को गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया।

गुजरात के लिए अजय कुमार ने नौ अंक बटोरे जबकि प्रदीप कुमार ने सात अंकों के साथ योगदान दिया।

बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने नौ अंक बनाए लेकिन परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की देखरेख में गुजरात की रक्षापंक्ति के शानदार खेल के आगे वह सहज नहीं दिखे।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखी। पहले हाफ के गुजरात की टीम सिर्फ एक अंक (13-12) से आगे थी।

मध्यांतर के बाद गुजरात के कोच ने राकेश नरवाल की जगह राकेश एस को मैदान में उतारने का फैसला किया और इस युवा खिलाड़ी ने सुपर रेड से तीन अंक बटोरकर इस फैसले को सही साबित किय।

इसके बाद गुजरात जाएंट्स ने अपनी बढ़त को और मजबूत करना जारी रखा और नौ अंकों से बड़ी जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments