वडोदरा, 30 जनवरी (भाषा) कप्तान एशले गार्डनर के 28 गेंद में 46 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में शुक्रवार को चार विकेट पर 167 रन बनाये ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने दो रन के भीतर दो जमे हुए बल्लेबाजों अनुष्का शर्मा (33) और सोफी डेवाइन (25) के विकेट गंवा दिये । इसके बाद गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने पारी को संभाला ।
मुंबई के लिये अमेलिया केर ने दो और शबनम इस्माइल तथा नेट स्किवेर ब्रंट ने एक एक विकेट लिया ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
