scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलहार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी से गुजरात ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी से गुजरात ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

Text Size:

नवी मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी और किस्मत के रथ पर सवार अभिनव मनोहर (35) के साथ छठे विकेट की उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 162 रन बनाये।

हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके लगाये।

इन दोनों के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन से गुजरात के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में मदद की। इसमें से 20 रन वाइड से आये।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (19) ने भुवनेश्वर कुमार (32 रन पर दो विकेट) के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर ही चौका लगाकर हाथ खोला। भुवनेश्वर ने इसके बाद तीन वाइड गेंद फेंकी जिसमें दो बार गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार चली गयी। पहले ओवर से गुजरात ने 17 रन बटोर जिससे बल्ले से सिर्फ पांच रन आये थे।

इस अनुभवी गेंदबाज ने हालांकि पारी के तीसरे ओवर में शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल (सात) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर आउट किया।

अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने वेड का मुश्किल कैच छोड़ दिया और गेंद चार रनों के लिए चली गयी।

पावर प्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आये थंगारासु नटराजन (34 रन पर दो विकेट) ने साई सुदर्शन (11 रन)  को पवेलियन भेजा।

कप्तान विलियमसन ने आठवें ओवर में गेंद उमरान मलिक को सौपी। हार्दिक ने इस ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर वेड पगबाधा हो गये।

हार्दिक ने नौवें ओवर में एडेन मार्कराम के खिलाफ गुजरात की पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन दूसरे छोर पर डेविड मिलर सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। मार्को यानसेन (27 रन पर एक विकेट) ने 14वें ओवर में उन्हें अभिषेक के हाथों कैच कराकर 15 गेंद में उनकी 12 रन की पारी को खत्म किया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये अभिनव मनोहर का 18वें ओवर में नटराजन की गेंद पर मार्कराम ने आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने इसका फायदा इस ओवर में छक्का और चौका लगाकर उठाया।

मनोहर को भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो और जीवनदान मिले। त्रिपाठी ने पहले उनका आसान कैच छोड़ और फिर उनका गगनदायी शॉट स्क्वायर लेग पर तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच गिरा। त्रिपाठी ने  हालांकि इसी ओवर में उनका शानदार कैच पकड़ा।

तेवतिया (छह रन) ने आखिरी ओवर में नटराजन के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर रन आउट हो गये। ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर हार्दिक ने गुजरात के लिए अपना पहला अर्धशतक लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर राशिद खान बोल्ड हो गये।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments