भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा) स्पेन के फारवर्ड इकेर गुआरोक्सेना की हैट्रिक की बदौलत एफसी गोवा ने सोमवार को यहां कलिंगा सुपर कप में गोकुलम केरल एफसी को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
गुआरोक्सेना ने 23वें, 35वें और 71वें मिनट में गोल दागे जिससे एफसी गोवा ने सुपर कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
एफसी गोवा इस सत्र में इंडियन सुपर लीग तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि गोकुलम केरल की टीम आईलीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सुपर कप में हिस्सा ले रही है। गोकुलम केरल की टीम अंतिम समय तक आईलीग खिताब की दौड़ में बनी हुई थी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.