scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमखेल‘ग्रैंडस्लैम’ विजेता मैकलरॉय शुरूआती ‘डीपी वर्ल्ड इंडिया’ चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे

‘ग्रैंडस्लैम’ विजेता मैकलरॉय शुरूआती ‘डीपी वर्ल्ड इंडिया’ चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) अमेरिका के ग्रैंडस्लैम विजेता गोल्फर रोरी मैकलरॉय ने इस साल के अंत में भारत में होने वाली 40 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली पहली ‘डीपी वर्ल्ड इंडिया’ चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि की है जिससे देश के गोल्फ को बढ़ावा मिलेगा।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मैकलरॉय की यह भारत में पहली प्रतियोगिता होगी।

‘डीपी वर्ल्ड इंडिया’ चैंपियनशिप 16 से 19 अक्टूबर तक दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित की जाएगी।

वर्ष 2025 मास्टर्स टूर्नामेंट के चैंपियन मैकलरॉय ने अप्रैल में यादगार अंदाज में करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था और वैश्विक गोल्फ ‘आइकन’ बने। 2011 यूएस ओपन, 2012 और 2014 में यूएस पीजीए चैंपियनशिप तथा 2014 में ‘द ओपन’ में जीत के साथ उन्होंने अप्रैल में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया।

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता को वैश्विक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स प्रदाता डीपी वर्ल्ड और डीपी वर्ल्ड टूर ने लांच किया। यह टूर्नामेंट भारत में डीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि प्रदान करेगा।

मैकलरॉय ने कहा, ‘‘मैं पहली बार भारत में खेलने के लिए ही नहीं बल्कि एक ऐसे देश की यात्रा करने के लिए भी उत्साहित हूं, जिसे मैं हमेशा से देखना चाहता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘डीपी वर्ल्ड इंडिया चैंपियनशिप में खेलने पर मुझे गर्व है। मुझे हमेशा वैश्विक प्रतियोगिताओं में खेलना अच्छा लगता है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस देश में गोल्फ को और आगे बढ़ाने की बेहतरीन संभावना है। यह एक शानदार मौका है और मैं भारतीय गोल्फ प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए बेताब हूं। ’’

यह घोषणा 2025 हीरो इंडियन ओपन की सफलता के बाद की गई है जिसमें यूजेनियो चाकारा ने खिताब जीता था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments