scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलमहिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के पूरे उपाय कर रही है सरकार : खेलमंत्री ठाकुर

महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के पूरे उपाय कर रही है सरकार : खेलमंत्री ठाकुर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून ( भाषा ) खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये हरसंभव उपाय कर रही है । भारतीय खेल प्राधिकरण ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी निर्देश में टीम के साथ एक महिला कोच का होना अनिवार्य कर दिया है ।

ठाकुर ने कहा ,‘‘ डोपिंग और महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान खेलो इंडिया युवा खेलों और विश्वविद्यालय खेलों में शुरू किया गया ।’’

उन्होंने यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर विश्व स्तरीय छह स्क्वाश कोर्ट के उद्घाटन समारोह से इतर कहा ,‘‘ महिला सुरक्षा को लेकर हमने दिशा निर्देश ही जारी नहीं किये हैं बल्कि इन्हें हर खिलाड़ी तक पहुंचायेंगे ताकि उनकी जानकारी में रहे और वे खुद की और अपनी गरिमा की रक्षा कर सकें ।’’

हाल ही में दो महिला खिलाड़ियों ने कोचों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की थी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments