नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) खेल मंत्रालय ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिये भारतीय पुरूष और महिला मुक्केबाजी टीमों के आयरलैंड में 10 से 24 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर के लिये मंजूरी दे दी है।
शिविर में 11 सदस्यीय महिला टीम हिस्सा लेगी जिसमें विश्व चैम्पियन निकहत जरीन शामिल हैं। पुरूषों की 15 सदस्यीय टीम इसमें ट्रेनिंग करेगी जिसमें अमित पंघाल शामिल हैं।
भारतीय महिला मुक्केबाजी दल में तोक्यो कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, नीतू, जैसमीन भी शामिल हैं, जिनके साथ कोच भास्कर चंद्र भट्ट, प्रानामिका बोरा और महावीर सिंह भी होंगे।
दौरे के लिये एक फिजियो, मालिशिया, ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ विशेषज्ञ और खेल वैज्ञानिक को भी मंजूरी दी गयी।
पुरूष टीम में आठ मुक्केबाज हैं। इसमें अमित के अलावा हुसामुद्दीन मोहम्मद, शिव थापा, रोहित टोक्स, सुमित, आशीष कुमार, संजीत और सागर हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.