scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमखेलहॉकी इंडिया लीग से पहले गोल्डबर्ग बने सूरमा हॉकी क्लब के मुख्य कोच

हॉकी इंडिया लीग से पहले गोल्डबर्ग बने सूरमा हॉकी क्लब के मुख्य कोच

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ओलंपियन फिलिप गोल्डबर्ग को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के दूसरे सत्र से पहले बेल्जियम के सूरमा हॉकी क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोचिंग के नए ‘सेटअप’ में गोल्डबर्ग के साथ अर्जेंटीना के ओलंपियन इग्नासियो रिकार्डो बर्गनर भी शामिल होंगे जो ‘एनालिटिकल’ कोच की भूमिका निभाएंगे।

इससे क्लब के मौजूदा मुख्य कोच जेरोन बार्ट अब सलाहकार की भूमिका निभाएंगे तथा पूरे सत्र में टीम की रणनीति और तकनीकी योजना में योगदान देते रहेंगे।

गोल्डबर्ग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सूरमा हॉकी क्लब में शामिल होना भारत के विकसित होते हॉकी परिदृश्य में योगदान देने का एक रोमांचक मौका है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments