scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलमीराबाई को गोल्ड, बिंद्यारानी को सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक सभी 4 मेडल वेटलिफ्टिंग में आए

मीराबाई को गोल्ड, बिंद्यारानी को सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक सभी 4 मेडल वेटलिफ्टिंग में आए

भारत के मेडल जीतने का सफर वेटलिफ्टर संकेत सरगर के रजत पदक जीतने से शुरू हुआ था जिसके बाद गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक देश के नाम किया.

Text Size:

नई दिल्ली: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल चार मेडल मिले हैं. ये चारों ही मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. भारत के मेडल जीतने का सफर वेटलिफ्टर संकेत सरगर के रजत पदक जीतने से शुरू हुआ था जिसके बाद गुरुराज पुजारी ने कांस्य और मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और अब बिंद्यारानी देवी ने रजत पदक जीत कर चौथा मेडल देश के नाम कर दिया है.

देश के नाम पहला पदक करने वाले संकेत सरगर ने कहा, ‘मैं खुश हूं लेकिन खुद से नाराज भी हूं क्योंकि मुझे स्वर्ण पदक जीतना था. मैंने इसके लिए तैयारी भी की थी और केवल एक की दूरी पर था. हालांकि मुझे इस पदक के मिलने पर खुशी है कि यह देश का पहला पदक है.’

पीएम मोदी ने मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका रजत पदक जीतना भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत है.’

इसके अलावा मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता है, चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर भारत की झोली में डाला.

बता दें कि 116 किग्रा के अपने वजन के साथ बिंद्यारानी ने न केवल अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीता है बल्कि क्लीन एंड जर्क में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ, राष्ट्रीय रिकॉर्ड और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

वेट लिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 269 किलोग्राम के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता.इससे पहले भारत के संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलोग्राम वेट कटेगरी में शनिवार को 248 किलोग्राम भार लिफ्टिंग कर देश को पहला रजत पद जीता था.

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में वेल्स को 3-1 से हराकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. अपने पहले मैच में भारत ने घाना को हराया था, दूसरे मैच में भारतीय टीम की वंदना कटारिया ने दो गोल किए थे. गुरजीत कौर ने भी एक गोल किया. अब दो अगस्त को भारत का तीसरा और अंतिम मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा.


यह भी पढ़ें-मनी लांड्रिंग मामले में ED ने संजय राउत के घर पर मारा छापा


share & View comments