scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलगोकुलम केरल के अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया

गोकुलम केरल के अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया

Text Size:

कोलकाता, 25 अगस्त (भाषा) जॉर्डन एल्सी के शानदार गोल और अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल की मदद से ईस्ट बंगाल शुक्रवार को यहां डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में गोकुलम केरल को 2-1 से हराने में सफल रहा।

ईस्ट बंगाल अब मंगलवार को सेमीफाइनल में अपने इंडियन सुपर लीग की एक अन्य टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगा।

ईस्ट बंगाल ने मैच के ईस्ट बंगाल ने शुरुआती मिनट में ही गोल कर गोकुलम को चौंका दिया। बोर्जा हेरारा के कॉर्नर किक को जेवियर सिवरियो ने बॉक्स के किनारे भेजा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर एल्सी ने उसे गोल में बदल दिया।

मध्यांतर के बाद मैच के 57वें मिनट में के अभिजीत के हेडर को अमिनोउ ने गोल में बदल कर गोकुलम को जश्न मनाने का मौका दिया। अमिनोउ की गलती हालांकि टीम को भारी पड़ी। नीशू कुमार के पास को उन्होंने अपनी गोलपोस्ट में मार दिया।

ईस्ट बंगाल इसके बाद मैच के आखिर तक अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments