scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलजीएमआर ग्रुप ने यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी खरीदी

जीएमआर ग्रुप ने यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी खरीदी

Text Size:

दुबई, 23 फरवरी (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक भारत के जीएमआर समूह ने यूएई टी20 लीग में दुबई फ्रेंचाइजी के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल कर लिया है।

छह टीम की इस लीग के अगले सत्र का आयोजन इसी साल किया जाना है।

जीएमआर के समूह चेयरमैन जीएम राव ने कहा, ‘‘खेल और खेल व्यवसाय के प्रति प्रगतिशील, सकारात्मक मानसिकता के साथ यूएई ने प्रभावित करना जारी रखा है और हमारा मानना ​​है कि ये लक्षण समुदाय के साथ जुड़ने में प्रभावी होने के साथ-साथ जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों का समर्थन करने की हमारे समूह रणनीति के अनुरूप हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग में हमारी दिल्ली कैपिटल्स टीम के जुड़े होने के कारण हमें फ्रेंचाइजी प्रक्रिया का प्रबंधन करने का 14 सत्र का अनुभव है और हम इसी प्रक्रिया की इन्हीं चीजों को यूएई टी20 लीग में लेकर आएंगे और इसे शीर्ष तथा वैश्विक क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र के अभिन्न हिस्से के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे। ’’

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने लीग से जुड़ने के लिए साझेदार के रूप में जीएमआर समूह का स्वागत किया।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments