नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) घाना की फुटबॉलर गिफ्टी आचियाम्पोंग के 80वें मिनट में किये गये गोल की मदद से हाल में प्रोमोट की गई नीता फुटबॉल अकादमी ने शनिवार को यहां एचओपीएस एफसी के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में यादगार शुरूआत की।
अम्बेडकर स्टेडियम में कड़ाके की सर्दी में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरूआत की।
लेकिन दूसरे हाफ में गिफ्टी ने लंबे शॉट पर गोलकीपर प्रीति सरकार को चौंकाते हुए गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
वहीं चेन्नई में हुए एक अन्य मैच में पूर्व चैंपियन सेतु एफसी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में श्रीभूमि एफसी को 1-0 से शिकस्त दी जिसमें उसके लिए गोल यूगांडा की मिडफील्डर अमनाह नबाबी ने 59वें मिनट में किया।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.