scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलजर्मनी ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराया

जर्मनी ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराया

Text Size:

मदुरै, 28 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन जर्मनी ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की।

सात बार के चैंपियन जर्मनी की ओर से जस्टस वारवेग ने 19वें और 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे जबकि बेन हैशबैक (43वें मिनट) और पॉल ग्लेंडर (44वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक-एक गोल किया।

पूल ए के पहले मैच में आयरलैंड ने कड़े मुकाबले में कनाडा को 4-3 से हराया।

आयरलैंड को 13वें मिनट में लुई रोव से बढ़त दिलाई लेकिन गुरनूर भुल्लर ने 26वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।

रोव ने 33वें मिनट में एक और मैदानी गोल दागकर स्कोर 2-1 किया जबकि ग्रेगरी विलियम्स ने 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर आयरलैंड को 3-1 से आगे कर दिया।

माइलो थॉम्पसन ने एक और मैदानी गोल दागकर आयरलैंड की बढ़त को 4-1 किया।

लेटन डिसूजा ने 48वें और 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर कनाडा को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

पूल डी के एकतरफा मुकाबलों में स्पेन ने मिस्र को 8-0 से हराया जबकि बेल्जियम ने नामीबिया को 12-1 से रौंद दिया।

स्पेन की ओर से ब्रूनो एविला (पांचवें, 24वें और 32वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर तीन गोल दागकर हैट्रिक लगाई जबकि जोसेप मार्टिन (27वें और 46वें मिनट) ने दो गोल किए। अल्बर्ट सेराहिमा (20वें मिनट), आंद्रेस मेडिना (36वें मिनट) और टोन मोरान (54वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

एक अन्य मैच में बेल्जियम की ओर मैथिस लॉवर्स (11वें, 24वें, 41वें और 42वें मिनट) ने चार गोल किए जबकि ह्यूगो लैबोचेरे (18वें, 22वें और 58वें मिनट) ने हैट्रिक लगाई। टीम के लिए लुकास बल्थाजार (36वें और 58वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि नाथन रॉग (18वें मिनट), मैथियास फ्रैंकोइस (30वें मिनट) और बेंजामिन थिएरी (30वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

नामीबिया की ओर से एकमात्र गोल जॉन-पॉल ब्रिट्ज ने 55वें मिनट में किया।

टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments