scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमखेलजनरल पांडे ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले सेना के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जनरल पांडे ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले सेना के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को भारतीय सेना के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने ब्रिटेन में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था।

बयान के अनुसार भारतीय सेना के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते।

सेना के बयान के अनुसार, ‘‘यह वास्तव में शानदार उपलब्धि है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय सेना के 18 प्रतिभागियों में से आठ खिलाड़ियों ने भारत के लिये पदक जीते। ’’

इसमें कहा गया कि ये पदक 2001 से भारतीय सेना द्वारा शुरू किये गये ‘मिशन ओलंपिक कार्यक्रम’ का नतीजा हैं।

बयान के अनुसार टीम के भारत लौटने पर जनरल पांडे और सेना के मुख्य अधिकारियों ने यहां आयाोजित एक विशेष कार्यक्रम में खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे बातचीत की।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments