scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलगौरिका डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण की चैम्पियन बनीं

गौरिका डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण की चैम्पियन बनीं

Text Size:

गुरुग्राम, 23 सितंबर (भाषा) गौरिका बिश्नोई ने बारिश के प्रभावित महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 13वें चरण का खिताब छह शॉट की बड़ी बढ़त के साथ शुक्रवार को अपने नाम किया।

बारिश के कारण सिर्फ दो दौर का खेल संभव हुआ जिसमें गौरिका का स्कोर चार अंडर 140 (71 , 69) था। उन्होंने इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही खिताबी सूखे को भी खत्म किया। उन्होंने पिछला खिताब 2019 में जीता था।

तीसरे दिन का खेल रद्द होने के साथ ही पांच बार की चैम्पियन प्राणवी उर्स (71, 75) दूसरे स्थान पर रही।

इस जीत से गौरिका ‘हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट’ की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गयी। पहले तीन स्थान पर प्राणवी, हिताशी बख्शी और सहर अटवाल है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments