scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमखेलगगन नारंग ने पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की

गगन नारंग ने पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के नेता रहे गगन नारंग ने शुक्रवार को पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

भारत में पैरालंपिक खेलों में अभी तक 25 पदक हासिल कर लिए हैं जिनमें पांच स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत अभी पदक तालिका में 16वें स्थान पर है।

जब इस पूर्व निशानेबाज से पेरिस ओलंपिक खेलों के विश्लेषण करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।

नारंग ने प्रेस क्लब आफ इंडिया में एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मैंने अभी तक पेरिस ओलंपिक का विश्लेषण नहीं किया है। हर किसी ने इसके बारे में बात की है। लेकिन अभी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पैरालंपिक खेलों में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम आज 16वें स्थान पर हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘पैरालंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ियों में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में जीते गए पदकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है और अभी अधिक पदक मिलने की उम्मीद है।’’

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments