scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमखेलडूरंड कप के लिए जमशेदपुर में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश

डूरंड कप के लिए जमशेदपुर में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश

Text Size:

जमशेदपुर, 18 जुलाई (भाषा) डूरंड कप आयोजन समिति ने जमशेदपुर में होने वाले सभी मैचों के लिए आम जनता के लिए शुक्रवार को मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती दिन के मैच के लिए कुल 22,500 सीटों के लिए मानार्थ पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जेआरडी टाटा खेल परिसर स्टेडियम में खेले जाने वाले शुरुआती मैच के लिए 23 और 24 जुलाई को मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे। यह वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ टिकटों के निष्पक्ष वितरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम चार टिकट जारी किए जाएंगे।’’

स्थानीय स्कूलों और जेएसए लीग की सभी 41 टीमों के लिए भी मानार्थ टिकट आरक्षित किए गए हैं।

स्टेडियम में डूरंड कप के दूसरे मैच से दर्शकों को प्रवेश के लिए किसी टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। दर्शक गेट नंबर चार, पांच, छह और सात से मुफ्त में स्टेडियम में प्रवेश कर पायेंगे।

जमशेदपुर में ग्रुप सी के लीग मैच खेले जाएंगे। इस ग्रुप में मेजबान जमशेदपुर एफसी, नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी, इंडियन आर्मी एफटी और 1 लद्दाख एफसी शामिल हैं।

इस स्टेडियम में 17 अगस्त को टूर्नामेंट का तीसरा तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा। जमशेदपुर चरण के पहले मैच में जेएफसी 24 जुलाई को त्रिभुवन आर्मी एफसी से भिड़ेगा।

भाषा आनन्द आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments