scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलग्रुरुग्राम चैलेंज गोल्फ में चार भारतीय खिलाड़ी संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर

ग्रुरुग्राम चैलेंज गोल्फ में चार भारतीय खिलाड़ी संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर

Text Size:

नूंह (हरियाणा) 29 मार्च (भाषा)  अमृत लाल लुबाना, तापी घई, शमीम खान और राजीव कुमार जतिवाल की भारतीय चौकड़ी मंगलवार को यहां गुरुग्राम चैलेंज टाटा स्टील पीजीटीआई-एडीटी गोल्फ टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में 66 के प्रभावशाली कार्ड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

इन चारों भारतीय खिलाड़ियों के साथ थाईलैंड के चनत सकुलपोलाफैसन भी इसी स्थान पर है।

इंडोनेशिया के रोरी ही (नौ-अंडर 63) यहां के ‘क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब’ में दो-शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

खिताब के दावेदार अनुभवी भारतीय गोल्फर राशिद खान 67 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments