scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेल'मेरे साथ हर दिन होता था'- पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया बोले, उनके साथ होता था टीम में भेदभाव

‘मेरे साथ हर दिन होता था’- पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया बोले, उनके साथ होता था टीम में भेदभाव

अपने विकेट कीपर चचेरे भाई अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने अतीत में उनके साथ जो हुआ और उनके कुछ साथियों का व्यवहार कैसा था इसके बारे में खुलकर बात की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर और पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया है कि वह मैदान के अंदर और बाहर अपने साथी खिलाड़ियों द्वारा लगातार सांप्रदायिक ताने का शिकार होते थे.

अपनी बात को ज्यादा पुख्ता तरीके से पेश करते हुए, दाएं हाथ के गुगली एक्सपर्ट ने 2014 में पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की रविवार को एक्स पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान से यह कहते हुए सुना देखा जा सकता है कि अगर वह इस्लाम में अपना धर्म परिवर्तित करा लेता है तो “सीधे स्वर्ग” जाएगा.

पाकिस्तान का यह खिलाड़ी श्रीलंका से 7 विकेट से मैच हारने और द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हारने के बाद दिलशान से कहते हुए देखा गया कि, “यदि आप मुस्लिम नहीं हैं और आप अपना धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम बन जाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इससे पहले जीवन में क्या कुछ किया है…आप मरने के बाद सीधे स्वर्ग में जाएंगे.”

मुस्कुराते हुए दिलशान कुछ कहते हैं, और उन्हें जवाब मिलता है: “तो फिर आग में जाने के लिए तैयार रहो.”

वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में दानिश कनेरिया ने लिखा कि उन्हें तो लगभग हर दिन ऐसी ही बातें सुननी पड़ती थीं और इसका सामना करना पड़ता था.

अपने विकेट कीपर चचेरे भाई अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू – और पाकिस्तानी टीम में स्पीनर रहे दानिशन ने कैप्शन में लिखा: “चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, यह मेरे साथ हर दिन होता था.”

ऐसा लगता है कि 2000 से 2010 तक पाकिस्तान के लिए खेलने वाले कनेरिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप में शनिवार को बाबर आजम की टीम की भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान के पहले से ही पड़े गहरे घाव पर नमक छिड़क दिया है.

पिछले दिनों अहमदाबाद में हुए विश्व कप मैच की भीड़ के व्यवहार की बहुत आलोचना हुई है, विशेषकर कप्तान बाबर आज़म की हूटिंग की जब वह टॉस के बाद बोलने के लिए आए थे.

कनेरिया के देशवासियों ने पूर्व स्पिनर पर पलटवार करते हुए कहा कि 2009 के इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के लिए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. वर्षों तक इनकार करने के बाद, कनेरिया ने 2018 में उस आरोप को स्वीकार कर लिया और एसेक्स टीम के पूर्व साथी मर्विन वेस्टफील्ड से माफी भी मांगी, जिन्हें कनेरिया द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रोत्साहित किए जाने के बाद जेल में डाल दिया गया था.

कनेरिया की सराहना की जा रही है. इसमें ऐसे लोग भी थे जिन्होंने “अपनी जड़ों से जुड़े रहने”, “अपना धर्म कभी नहीं छोड़ने” और “हमारे पूर्वज कितने बहादुर थे इसका जीवंत उदाहरण” होने के लिए कनेरिया की सराहना की.

एक ने 2019 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के दावे के बारे में भी बात की कि कनेरिया को उनके हिंदू धर्म के कारण टीम के भीतर भेदभाव का सामना करना पड़ा. जाहिर तौर पर इन खिलाड़ियों ने कनेरिया के साथ एक ही टेबल पर खाना नहीं खाया.

टेस्ट मैचों में 261 और वनडे में 15 विकेट लेने वाले स्पिनर ने रविवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर एक और हमला बोला.

यह विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान पर कटाक्ष था, जिन्होंने 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड-तोड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना शतक “गाजा में हमारे भाइयों और बहनों” को समर्पित किया था.

शनिवार को टीम के भारत से हारने के बाद, कनेरिया ने एक्स पर पोस्ट किया: “अगली बार अपनी जीत मानवता को समर्पित करें. ईश्वर कभी भी क्रूरता का समर्थन नहीं करता.” #IndvsPak

गाजा पट्टी के वास्तविक शासक हमास ने 7 अक्टूबर को इज़राइल की सीमा पर हमला किया जिसमें 1,300 से अधिक लोग मारे गए. जवाबी कार्रवाई में, इज़रायल ने उत्तरी गाजा पर जबरदस्त बमबारी की – 2,670 फिलिस्तीनियों को मार डाला – और हमास के आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए जमीनी हमले के लिए तैयार है. इस समूह को कई देशों द्वारा आतंकवादी संगठन नामित किया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘छात्रों को लूटा जा रहा है’, हिंदू राइट प्रेस ने विदेश पढ़ने जाने वालों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता


 

share & View comments