नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को कहा कि भारत की पूर्व युवा टीम के खिलाड़ी क्रिस्पिन छेत्री को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
टीम के साथ उनका पहला दौरा 20-26 फरवरी तक दुबई में पिंक लेडीज कप होगा।
छेत्री (50 वर्ष) 1999 में मॉरीशस का दौरा करने वाली भारतीय युवा टीम के लिए खेले थे और 2000 में श्रीलंका में आयोजित 2000 एएफसी युवा चैंपियनशिप क्वालीफायर में राष्ट्रीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया।
वर्तमान में वह भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) में ओडिशा एफसी के मुख्य कोच भी हैं।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
