scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलपूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का निदेशक नियुक्त किया गया

पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का निदेशक नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने भारत के पूर्व गोलकीपर सुब्रत पॉल को शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम का निदेशक नियुक्त किया।

समिति ने इसके साथ ही पुरुषों की अंडर20 टीम के मुख्य कोच के रूप में बिबियानो फर्नांडिस के नाम की भी सिफारिश की।

यह निर्णय भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक में लिए गए। इसमें शब्बीर अली, विक्टर अमलराज, क्लाइमेक्स लॉरेंस, हरजिंदर सिंह और संतोष सिंह ने भाग लिया।

एआईएफएफ महासचिव अनिलकुमार प्रभाकरन और कोषाध्यक्ष किपा अजय के साथ-साथ तकनीकी निदेशक सैयद साबिर पाशा भी बैठक में उपस्थित थे।

एआईएफएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय टीम के निदेशक के रूप में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुब्रत पॉल की नियुक्ति की पुष्टि की।’’

इसने कहा गया है, ‘‘समिति ने अंडर20 राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में बिबियानो फर्नांडीस को नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments