scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलविश्व कप खिताब के लिए ऐसी टीम का गठन जरूरी जो हर परिस्थितियों में बेहतर कर सके

विश्व कप खिताब के लिए ऐसी टीम का गठन जरूरी जो हर परिस्थितियों में बेहतर कर सके

Text Size:

बेंगलुरू, 18 जून (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने शनिवार को एक मजबूत टीम बनाने की जरूरत पर जोर दिया जो विश्व कप खिताब जीतने के लिए सभी परिस्थितियों में खेल सके।

  भारतीय महिलाएं दो बार विश्व खिताब जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन दोनों बार उसे फाइनल में मेजबान देशों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम 2017 में इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्व कप और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की उपविजेता रही।

पवार ने श्रीलंका दौरे पर टीम की रवानगी से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अपनी क्षेत्ररक्षण और फिटनेस पर काम कर के अपने खिलाड़ियों को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश कर रहे है। यह हमारा तात्कालिक लक्ष्य है जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले समय में आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप एक ऐसी टीम बनाएं जो हर स्थिति में और हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर सके। इसलिए हम श्रीलंका दौरे से पहले इस पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments