लंदन, एक जून (भाषा ) कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय टीम अगर गोल करने के मौके भुनाने में कामयाब रही और बेसिक्स पर अमल किया तो एफआईएच हॉकी प्रो लीग के आगामी मैचों में सफलता मिलेगी ।
यूरोप आने से पहले शीर्ष पर काबिज भारत को ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम ने पहले मैच में 2 . 1 से हराया और उसके बाद ब्रिटेन ने 4 . 2 से मात दी ।
अब उनका सामना बेल्जियम से शनिवार को होगा । ब्रिटेन के 10 मैचों में 25 अंक है जबकि भारत के इतने ही मैचों में 19 अंक है ।
हरमनप्रीत ने बेल्जियम के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘हम पिछली दो पराजयों को भुलाकर उतरेंगे । अभी हमें छह मैच और खेलने हैं और हमें पता है कि फिनिशिंग और बेसिक्स पर फोकस करने से हम फिर से शीर्ष पर पहुंच सकते हैं ।’’
भारतीय उपकप्तान हार्दिक सिंह ने टीम में नये खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा ,‘‘ राउरकेला के मैचों के बाद हमने उतने प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले । युवा खिलाड़ियों को अभी समय लगेगा लेकिन सुखजीत, कार्ति और अभिषेक जैसे खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा प्लेटफॉर्म है जो लंदन में पहली बार खेल रहे हैं ।’
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

