scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलविश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर लगेंगी फ्लडलाइट

विश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर लगेंगी फ्लडलाइट

Text Size:

मुंबई, 22 जून ( भाषा ) भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर नयी एलईडी फ्लडलाइट लगेंगी और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को नये सिरे से सजाया जायेगा ।

भारत के एक मैच के अलावा यहां सेमीफाइनल भी होना है ।

वानखेड़े स्टेडियम उन पांच मैदानों में से है जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले मरम्मत और साज सज्जा के लिये चुना है । अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन फ्लडलाइट बदलने के लिये टेंडर बुलाये गए हैं ।

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 2023 के दौरान सात लीग मैच हुए । इसके बाद ही यहां काम शुरू किया गया ।

मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ वानखेड़े स्टेडियम पर एलईडी फ्लडलाइट लगाने और डीएमएक्स कंट्रोल के लिये सीलबंद टेंडर बुलाया गए हैं ।’’

इसके साथ ही एमसीए ने स्टेडियम में हॉस्पिटेलिटी बॉक्स की साज सज्जा के लिये भी आवेदन बुलाये हैं । एमसीए की शीर्ष परिषद की यहां 30 जून को होने वाली बैठक में कुछ और फैसले भी लिये जाने हैं ।

भारत ने अप्रैल 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments