हैदराबाद, 22 अप्रैल (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका अग्रवाल और चार अन्य उभरती हुई शतरंज खिलाड़ियों को मंगलवार को 64 स्क्वेयर्स द्वारा एक करोड़ रुपये के फेलोशिप अनुदान के लिए चुना गया।
यह कई संगठनों की एक संयुक्त पहल है जिसका उद्देश्य भारत में महिलाओं के खेल के कद को बढ़ावा देना है।
‘64 स्क्वेयर्स’ हैदराबाद स्थित प्रवाह फाउंडेशन और शतरंज स्टार्टअप एमजीडी1 की संयुक्त पहल है।
इस पहल से पांच खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जिनमें अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका, महिला फिडे मास्टर शुभी गुप्ता, महिला फिडे मास्टर चारवी अनिलकुमार के साथ ही उभरती प्रतिभाएं महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर सरयू वेलपुला और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर साहिती वर्षिणी शामिल हैं।
इस पहल के जरिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, टूर्नामेंट में भागीदारी और अनुभव दिलाने का खर्च एक साल तक उठाया जाएगा।
इस पहला की शुरुआती लाभार्थियों में अर्जुन पुरस्कार विजेता वंतिका भी शामिल थीं जिन्हें 2023 में भी अनुदान के लिए चुना गया था।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.