scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमखेलबुमराह को पांच विकेट, भारत ने श्रीलंका को 109 रन पर समेटा

बुमराह को पांच विकेट, भारत ने श्रीलंका को 109 रन पर समेटा

Text Size:

बेंगलुरू, 13 मार्च (भाषा) भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 109 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में चाय तक एक विकेट पर 61 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 204 रन तक पहुंचाकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपना शिकंजा कस दिया।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 35.5 ओवर में ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में रोहित शर्मा (नाबाद 30) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

दूसरी पारी में मुख्य रूप से फ्रंट फुट पर खेलने वाले रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल। ब्रेक के समय हनुमा विहारी आठ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (21) ने दिन की शुरुआत बुमराह पर लगातार दो चौकों के साथ की।

अश्विन ने बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और एंबुलदेनिया (01) को परेशान किया।

एंबुलदेनिया ने बुमराह की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया।

सुरंगा लकमल (05) अश्विन की कैरम बॉल को चूककर बोल्ड हुए जबकि बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर डिकवेला को पंत के हाथों कैच कराके पारी में पांच विकेट पूरे किए।

अश्विन ने विश्व फर्नांडो (08) को स्टंप कराके श्रीलंका की पारी का अंत किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments