scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमखेलथाईलैड ओपन के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे पांच भारतीय मुक्केबाज

थाईलैड ओपन के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे पांच भारतीय मुक्केबाज

Text Size:

बैंकॉक, 27 मई (भाषा) भारत के पांच मुक्केबाज बुधवार को यहां चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

पुरुषों के ड्रॉ में जुगनू (85 किग्रा) का सामना कजाखस्तान के बेकजत तंगतर से होगा जबकि दीपक (75 किग्रा) का सामना दक्षिण कोरिया के किम ह्योन-ताए से होगा।

महिला वर्ग में तमन्ना (51 किग्रा) का सामना चीनी ताइपे की लियू यू-शान से होगा जबकि प्रिया (57 किग्रा) की भिड़ंत दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून से होगी और अंजलि (75 किग्रा) का सामना जापान की नाओका कसाहारा से होगा।

भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाज शामिल हैं।

मंगलवार को क्वार्टर फाइनल चरण में पांच भारतीय मुक्केबाजों का सफर समाप्त हो गया। महिलाओं के ड्रॉ में यसिका राय (48 किग्रा) और आभा सिंह (54 किग्रा) सर्वसम्मत निर्णय से अपने मुकाबले हार गईं।

पुरुषों के वर्ग में पवन बर्तवाल का 55 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन समाप्त हो गया जबकि नोथोई सिंह (50 किग्रा) और ध्रुव सिंह (80 किग्रा) को भी हार का सामना करना पड़ा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments