scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमखेलखिलाड़ियों के लिए ‘दीनदयाल उपाध्याय कल्याण कोष’ के अंतर्गत दो करोड़ 54 लाख की वित्तीय सहायता जारी

खिलाड़ियों के लिए ‘दीनदयाल उपाध्याय कल्याण कोष’ के अंतर्गत दो करोड़ 54 लाख की वित्तीय सहायता जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) खेल मंत्रालय ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2022 के बीच ‘खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष’ के तहत खिलाड़ियों और कोच के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपये (2,54,03,910) की राशि जारी की।

इस योजना के तहत उन खिलाड़ियों को उचित वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिनकी वित्तीय हालत खराब है, चिकित्सा उपचार, खेल उपकरण खरीदने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व आदि के लिए भी अनुदान दिया जाता है।

गुरुवार को राज्य सभा में लिखित जवाब में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 78 खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और कोच को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसमें ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

इस कोष के तहत आवेदन करने पर पात्र खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जाती है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments