scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलएफआईएच प्रो लीग : एफआईएच प्रो लीग में भारत के घरेलू मैच होंगे दर्शकों के बिना

एफआईएच प्रो लीग : एफआईएच प्रो लीग में भारत के घरेलू मैच होंगे दर्शकों के बिना

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 फरवरी ( भाषा ) भारतीय पुरूष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मुकाबले 26 और 27 फरवरी को यहां दर्शकों के बिना खेले जायेंगे ।

हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी । ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे ।

हॉकी इंडिया ने कहा ,‘‘ इन मैचों को टीवी पर ही देखा जा सकता क्योंकि हॉकी इंडिया और एफआईएच ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है ।’’

भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी । इसके बाद दो और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुरूष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी ।

महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिये हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जायेगी ।

हॉकी इंडिया ने कहा ,‘‘ इस इलाके में हॉकी इतनी लोकप्रिय है कि मैदान दर्शकों से भर जायेगा । आयोजकों का मानना है कि कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए इतने दर्शकों को संभालना आसान नहीं होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments