scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलएफआईएच प्रो लीग: भारतीय महिला टीम ने जर्मनी को शूट आउट में 3-0 से हराया

एफआईएच प्रो लीग: भारतीय महिला टीम ने जर्मनी को शूट आउट में 3-0 से हराया

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 मार्च (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां दो चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के दूसरे चरण में जर्मनी को शूट आउट में 3-0 से हराकर पहले चरण में शूट आउट में मिली हार का बदला चुकता कर लिया।

कलिंगा स्टेडियम में ही शनिवार को हुए पहले चरण के मुकाबले में भारत को शूट आउट में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पहले चरण की तरह दूसरे चरण के मैच में भी दोनों टीम निर्धारित समय के बाद 1-1 से बराबर थी जिसके बाद शूट आउट का सहारा लेना पड़ा।

शूट आउट में भारत ने अपने शुरुआती तीनों प्रयास में गोल किए लेकिन जर्मनी की टीम अपने पहले तीन प्रयास में घरेलू कप्तान और गोलकीपर सविता से पार पाने में नाकाम रही।

इससे पहले फेलीसिया वाइडरमैन ने 29वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को बढ़त दिलाई लेकिन निशा ने 40वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी।

दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत को इस मैच से बोनस अंक सहित दो अंक मिले जबकि जर्मनी ने एक अंक हासिल किया।

भारत अपने अगले दो मुकाबले इसी स्टेडियम में दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments