scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलएफआईएच प्रो लीग : आठ और नौ अप्रैल को नीदरलैंड की मेजबानी करेगा भारत

एफआईएच प्रो लीग : आठ और नौ अप्रैल को नीदरलैंड की मेजबानी करेगा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) हॉकी इंडिया ने गुरूवार को कहा कि भारतीय महिला टीम भुवनेश्वर में आठ और नौ अप्रैल को एफआईएच प्रो लीग के ‘डबल-हेडर’ मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड से भिड़ेगी।

पहले दोनों टीमों को 19 और 20 फरवरी को एक दूसरे के आमने सामने होना था लेकिन गत चैम्पियन नीदरलैंड ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिससे इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बतौर मेजबान हम डच राष्ट्रीय महिला टीम का अप्रैल में यहां भारत में स्वागत करके खुश होंगे। भारतीय टीम की खिलाड़ियों में काफी उत्साह है क्योंकि वे घरेलू धरती पर पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम से भिड़ेंगी। ’’

भारत ने अभी एफआईएच प्रो लीग में अभी तक छह मैच खेले हैं।

भारत इससे पहले नीदरलैंड से ओलंपिक खेलों में अपने ग्रुप चरण के मैच में खेला था जिसमें उसे 1-5 से हार मिली थी। नीदरलैंड ने ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments